Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 9वीं की छात्रा ने काटा हाथ: खाने के दौरान भाई-बहन में विवाद, गुस्से में आकर 9वीं की छात्रा ने बाजार से ब्लेड मंगवा काट ली नस

मुजफ्फरपुर में 9वीं की छात्रा ने काटा हाथ: खाने के दौरान भाई-बहन में विवाद, गुस्से में आकर 9वीं की छात्रा ने बाजार से ब्लेड मंगवा काट ली नस

0
मुजफ्फरपुर में 9वीं की छात्रा ने काटा हाथ: खाने के दौरान भाई-बहन में विवाद, गुस्से में आकर 9वीं की छात्रा ने बाजार से ब्लेड मंगवा काट ली नस

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने गुस्से मे आकर हाथ का नश काट लिया। वह अपने छोटे भाई से झगड़ा कर रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रा ने बाजार से ब्लेड मंगवाकर हाथ का नश काट लिया। मामला जिले के बृह्मपुरा थाना क्षेत्र इलाके की है। घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी छात्रा की मां को दिया।

सूचना पर पहुंची मां ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में छात्रा की मां ने बताया कि वे काम पर गई थी।

बृह्मपुरा मे किराए के मकान मे रहती है। 5 बच्चे हैं। दो की शादी हो चुकी है। घर पर छोटा बेटा व बेटी थी। दोनों के बीच खाना खाने के दौरान कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते दोनों में विवाद बढ़ गया। इस दौरान दोनों आपस में हाथापाई करने लगे। इसमें छोटे-बेटे के हाथ में घड़ी थी। उससे बेटी के सिर पर लग गया। थोड़ा सा सिर छिल गया। इसपर बेटी आगबबुला हो गई।

नातीन को बाजार भेजकर ब्लेड मंगवाई। फिर, कमरा बंद करके हाथ का नश काट ली। हल्ला होने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना दी। उन्होंने कहा की पति बैठे रहते हैं। वे काम कर घर का पालन पोषण करती है। हालांकि, मामले मे थाने में शिकायत दर्ज नही कराई गई है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here