Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 50 लाख रुपए का रेलवे टिकट कैंसिल: प्लेटफॉर्म पर पसरा रहा सन्नाटा, 69 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन कैसिंल

मुजफ्फरपुर में 50 लाख रुपए का रेलवे टिकट कैंसिल: प्लेटफॉर्म पर पसरा रहा सन्नाटा, 69 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन कैसिंल

0
मुजफ्फरपुर में 50 लाख रुपए का रेलवे टिकट कैंसिल: प्लेटफॉर्म पर पसरा रहा सन्नाटा, 69 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन कैसिंल

[ad_1]

सेना अभ्यर्थियों के आंदोलन व बवाल को लेकर सर्वाधिक नुकसान रेलवे को उठाना पड़ा है। इस दौरान बीते दो दिनों में करीब 725 से अधिक ट्रेनें रद्द रही। रेल से सफर करने वाले यात्रियों ने शनिवार और रविवार को करीब 50 लाख रुपये से अधिक का टिकट रद्द कराया है। इससे रेलवे को भारी राजस्व की क्षति हुई है।

हालांकि, रेलवे का यह भी कहना है कि रेल परिचालन नहीं हो रहा है तो डीजल की खपत नहीं हो रही है।रेलवे सूत्रों की माने तो सबसे अधिक यात्री मुजफ्फरपुर से दिल्ली-अमृतसर रुट पर करते है। इसके बाद हावड़ा-कोलकता रुट पर करते है। इसके बाद ही गुजरात, राजस्थान और अन्य प्रदेशों के लिए भी होता है।

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर में दिल्ली-अमृतसर रुट के लिए बुक टिकट शनिवार और रविवार को कम से कम 47 सौ टिकट कैंसिल हुए है। वहीं, हावड़ा-कोलकता के लिए 18 सौ से अधिक रहा है। इससे 50 लाख रुपये से अधिक टिकट रद्दीकरण के खिलाफ ग्राहकों को रेलवे ने दिया है।

बिना रद्द किए आ रहा मैसेज

हावड़ा जाने वाले दिघरा की रेल यात्री कुसुम कुमारी और नवीन कुमार ने बताया कि उनका टिकट रविवार का था। लेकिन, सुबह में टिकट रद्द होने की जानकारी रेलवे द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गई। बताया कि हाथों हाथ रुपये भी रेलवे ने रिफंड कर दिये है। इधर, सूरज कुमार, सुमन कुमारी और वीणा पंडित ने बताय कि उनलोगों को जसीडीह जाना था। लेकिन ट्रेन रद्द होने से यात्रा नहीं कर सकी।

69 ट्रेनों का परिचालन रद्द

सेना के अग्निपथ स्कीम का विरोध व्यापक होता जा रहा है। इसका सर्वाधिक असर रेलवे पर पड़ा है। रविवार को पुन: रेलवे ने एहतियातन 700 से अधिक मेल-एक्सप्रेस और पैंसेजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 69 ट्रेनों को परिचालन रद्द रहा। दो दिनों में इसकी संख्या 109 रही।

वहीं रविवार को 3500 विभिन्न स्टेशनों को टिकट रद्द हुआ है। रविवार की सुबह से ट्रेन की प्रतिक्षा में पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हावड़ा, कोलकता, दिल्ली, अमृतसर, मुंबई जाने वाले यात्री जंक्शन पर जमे रहे। रेलवे की ओर से संभावना जतायी जा रही है कि हालात काबू में आएगा तो ट्रेनों का परिचालन होगा। अन्यथा सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन दिन में नहीं होगा।

मुजफ्फरपुर जंक्शन से 69 ट्रेनें गुजरती हैं

हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना या अधिसूचना रेलवे की ओर से जारी नहीं की गई है। फिलहाल रविवार को पूरे ने 362 ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें से मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या 69 है। शनिवार को 40 ट्रेन रद्द थी। दो दिन मिलाकर 109 ट्रेन रद्द रही।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here