
[ad_1]
मुजफ्फरपुर की सदर पुलिस व (एनसीबी) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त रूप से रेलवे गुमटी संख्या 97 स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के समीप से छापेमारी कर सवा दो क्विंटल गांजा जप्त किया है। गांजा एक ट्रक पर लदी थी। गांजा के अलावा, छापेमारी के दौरान दो सौ से अधिक विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की गई है। मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गांजा की खेप त्रिपुरा से मंगवाई गई थी। इसे दूसरे राज्यो में खपानी थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजा की कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है।
इधर, गिरफ्तार आरोपी वैशाली जिला के बेलसर निवासी मो. तौशीर व मो.कैफ से पुलिस व एनसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है। पूछताछ में पता चला है की जब्त ट्रक डीटीओ में तौशीर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
बताया गया की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पटना क्षेत्रीय इकाई की टीम को सूचना मिली थी की गांजा की बड़ी खेप को तस्कर अन्य राज्यों में खपाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एनसीबी ने सदर पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर यह करवाई की। पुलिस दोनो तस्करो के अपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।
थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की दोनो तस्करों से पूछताछ करने पर बेलसर के एक बड़ा धंधाबाज पप्पू यादव का नाम सामने आया है।
दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर होगी। दोनो तस्करो को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।
[ad_2]