Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या: बोरे में बांधकर शव को खेत मे फेंका, शराब सिंडिकेट से था जुड़ा, सिपाही से हो चुका बर्खास्त

मुजफ्फरपुर में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या: बोरे में बांधकर शव को खेत मे फेंका, शराब सिंडिकेट से था जुड़ा, सिपाही से हो चुका बर्खास्त

0
मुजफ्फरपुर में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या: बोरे में बांधकर शव को खेत मे फेंका, शराब सिंडिकेट से था जुड़ा, सिपाही से हो चुका बर्खास्त

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के सिरकोहिया में होटल संचालक ब्रजेश सिंह का एक खेत में शव बरामद हुआ। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बोरा में बंधा हुआ शव सरसों के खेत में पाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक जैतपुर नवादा का रहने वाला था। वह लाइन होटल चलाता था। सूचना मिलने पर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची।

आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, गोली चलने या शव वहां ठिकाना लगाते हुए किसी को देखने की बात से लोगों ने इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन के बयान का इंतजार किया जा रहा है।

एक आरोपी गिरफ्तार, बुलेट बरामद

SDPO राजेश शर्मा ने बताया कि हत्या कर शव को खेत मे लाकर फेंका गया है। मृतक शराब सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ था। उस पर शराब के कई मामले थाना में पूर्व से दर्ज हैं। इस घटना में एक आरोपी ब्रिज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के दरवाजे पर ही मृतक का बुलेट बरामद हुआ है। पूछताछ में पता लगा कि कोई उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था, फिर गोली मारकर हत्या कर दी।

बोरे में बरामद हुआ शव।

बोरे में बरामद हुआ शव।

शराब सिंडिकेट की आ रही संलिप्तता

पुलिस छानबीन में इस हत्या के पीछे भी शराब सिंडिकेट की संलिप्तता सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शराब के धंधे में ही किसी विवाद के चलते ब्रजेश की हत्या कर दी गई है। उसे कितनी गोली मारी गई है।

इसका पता अभी नही लगा है, क्योंकि अंधेरा होने के कारण जख्म के निशान स्पष्ट नहीं दिख रहा था। लेकिन, शरीर पर एक जगह गोली के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा।

सिपाही से हो चुका बर्खास्त

बताया जाता है कि ब्रजेश सिंह शिवहर जिले में जिला पुलिस बल में सिपाही के पद पर तैनात था। लेकिन, शराबबंदी के बाद वह धीरे-धीरे अपनी वर्दी का गलत फायदा उठाने लगा। खाकी वर्दी की आड़ में वह शराब का धंधा करने लगा।

शराब धंधेबाजों को संरक्षण देने के साथ खरीद बिक्री में भी शामिल हो गया। अवैध तरीके से रुपये कमाने लगा। इस बात की भनक विभाग को लग गयी। इसके बाद उसे पहले सस्पेंड किया गया, फिर विभागीय कार्रवाई चली और बर्खास्तगी हुई। वह पहले जेल भी जा चुका है।

भाई मिथिलेश भी जेल में बंद

ब्रजेश सिंह का भाई मिथिलेश सिंह भी जेल में बंद है। वह भी अपराध और शराब के धंधे में सक्रिय था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस का कहना है कि ब्रजेश भी होटल की आड़ में शराब सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था। हालांकि, अभी परिजन जो बयान देंगे। उस आधार पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here