Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार: विस्फोटक दस्तें की सक्रिय सदस्य रही, मंसूरी दीदी समेत कई नाम से संगठन में मशहूर

मुजफ्फरपुर में हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार: विस्फोटक दस्तें की सक्रिय सदस्य रही, मंसूरी दीदी समेत कई नाम से संगठन में मशहूर

0
मुजफ्फरपुर में हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार: विस्फोटक दस्तें की सक्रिय सदस्य रही, मंसूरी दीदी समेत कई नाम से संगठन में मशहूर

[ad_1]

STF मुजफ्फरपुर की टीम ने हार्डकोर महिला नक्सली रेणु देवी उर्फ मंसूरी देवी उर्फ मंसूरी दीदी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी सरैया थाना के जैतपुर ओपी के रामकृष्ण दुबियाही स्थित उसके आवास से की है।STF ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद मंसूरी दीदी को कुढ़नी थाने के हवाले कर दिया है।

सोमवार को उसे विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके खिलाफ मुजफ्फरपुर में कुढ़नी, सकरा, करजा, सरैया और बगहा के लौकरिया थाने में आधा दर्जन नक्सली केस दर्ज है। फिलहाल सभी थाने की पुलिस अपने-अपने कांडों में मंसूरी को न्यायिक रिमांड कराने की कवायद करेंगे। SSP जयंतकांत ने बताया कि सोमवार को रेणु देवी उर्फ मंसूरी दीदी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बेस कैंप उड़ाने मेें निभाई थी सक्रिय भूमिका

पुलिस के अनुसार, मंसूरी दीदी वर्ष 2013 के अप्रैल में कुढ़नी स्थित तुर्की रेलवे स्टेशन के समीप हरि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप को उड़ाने के मामले में कुढ़नी थाने में नामजद थी। इसके बाद से वह फरार चल रही थी। इसबीच SSP ने पुराने मामलों की समीक्षा। इस दौरान मंसूरी दीदी की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया।

STF मुजफ्फरपुर की टीम को जानकारी मिली की वह अपने घर पर आयी हुई है। इसके बाद टीम ने शनिवार की देर रात जैतपुर ओपी के रामकृष्ण दोबियाही गांव में छापेमारी की. जहां मंसूरी दीदी पकड़ी गई। टीम ने पूछताछ की और फिर उसे कुढ़नी थाने के हवाले कर दिया।

महिला को संगठन से जोड़ने का करती थी काम

पुलिस सूत्रों की मंसूरी दीदी वैशाली सब जोनल कमेटी की सदस्य है। इसके अलावा विस्फोटक दस्ते की सक्रिय मेंबर भी है। बम बनाना भी जानती है।

इसके अलावा जिले में घुम-घूमकर नक्सली संगठन से जुड़ने, पिछड़ों के हक की लड़ाई आदि के मुद्दे पर महिलाओं को प्रेरित करने का काम करती है। फिलहाल वह कई महीना से गायब थी। पश्चिम चंपारण के बगहा और बाल्मीकि नगर में सक्रिया थी। दो-तीन दिन पहले रामकृष्ण दोबियाही गांव आयी थी। जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई है।

मुसाफिर, रोहित के बाद भारती की है करीबी

बताया जाता है कि वैशाली के थाथन बुजुर्ग के हार्डकोर नक्सली मुसाफिर सहनी की करीबी थी। हार्डकोर नक्सली रोहित और भारती की करीबी हो गयी। इनके निदेशन पर नक्सली संगठन के लिए काम करती थी। वर्ष 2011 से नक्सली संगठन से जुड़ी और 2019 तक सक्रिय रही थी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here