
[ad_1]
मुजफ्फरपुर मे बुधवार को तेज रफ्तार बस ने एक व्यक्ति को रौंद दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही, बस चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने मे सफल हो गया। मामला औराई थाना क्षेत्र के कटौझा चौक की है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर दिया। बास बल्ला लगाकर सड़क पर आगजनी शुरू कर दी। मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल करने लगे।
इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई। सड़क दोनों तरफ से पूरी तरह जाम हो गई। लोगो ने मामले की जानकारी औराई थाने की पुलिस को दिया।
मौके से फरार हुआ चालक
घटना की सूचना पर पहुंची औराई पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। हंगामा कर रहे लोगो को किसी तरह समझाकर शांत कराया। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
मृतक औराई थाना के जीवाजोड़ निवासी बिंदेश्वर् शाह थे। उनकी मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगो ने बताया की सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया। बस मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही थी।
इसी दौरान बस उनके सिर को कुचलते हुए चली गई। जबतक, लोग मौके पर पहुंचे तबतक बस चालक गाड़ी लेकर फरार होने मे सफल हो गया।
मामले मे पुलिस का कहना है की हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।
[ad_2]