Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में साइकिल चोर को लोगों ने पीटा: चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर की धुनाई, अस्पताल में हुआ भर्ती

मुजफ्फरपुर में साइकिल चोर को लोगों ने पीटा: चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर की धुनाई, अस्पताल में हुआ भर्ती

0
मुजफ्फरपुर में साइकिल चोर को लोगों ने पीटा: चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर की धुनाई, अस्पताल में हुआ भर्ती

[ad_1]

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्तिथ जूरन छपरा इलाके में साइकिल चुराना एक चोर को महंगा पड़ गया। साईकल लेकर भागने के क्रम में वह लोगो के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद लोगो ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते से गुजरने वाले कई लोगो ने उसपर अपना हाथ साफ किया।

इसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेने का प्रयास किया। लेकिन लोगों का आक्रोश पुलिस पर ही भड़क गया। लोगों का कहना था कि आये दिन यहां से बाइक व साइकिल चोरी हो रही है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद आरोपित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर, हाथ, पीठ, सीने आदि पर जख्म है। इधर, आरोपी के खिलाफ लक्ष्मी चौक पवरिया टोली निवासी सोनू कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है। इ

समें अखाड़ाघाट रोड कृष्णा सिनेमा के समीप का रहने वाला पप्पू कुमार को आरोपित किया है। पुलिस को दी जानकारी में सोनू ने बताया कि वह जूरन छपरा में नारियल बेचता है। समीप में उसकी साइकिल खड़ी थी।

इसी बीच एक व्यक्ति उसकी साइकिल लेकर भागने लगा। शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक साइकिल चोरी कर भाग रहा था। उसे लोगों ने पकड़ लिया है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here