Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: दूसरा गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: दूसरा गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

0
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: दूसरा गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बोचहां थाना क्षेत्र के इतवारपुर में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दो युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला।

दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को मेडिकल में एडमिट कराया। जहां एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजन कुमार (25) के रूप में हुई है।

जबकि घायल निरंजन कुमार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मेडिकल पहुंचे। परिवार में चीख पुकार मच गई। महिलाएं चित्कार करने लगी। निरंजन का इलाज चल रहा है। वह भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।

मृतक के परिजन ने बताया की वह कोई खास काम नहीं करता था। कुछ दिनों से अखबार बेच रहा था। आज दोनों सरबदीपुर जा रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। राजन के सिर में गंभीर चोट लगी।

जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस का कहना है की घटना के बाद टक्कर मारने वाला ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया था। परिजन का बयान दर्ज कर केस दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here