
[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दीघरा में हथियार से लैस अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई से स्कूटी और 5 हजार रुपए कैश लूट लिया। बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर देर रात वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद एक अपराधी स्कूटी से तो अन्य बाइक से वापस घूमकर कच्ची पक्की की तरफ भागे।
पीड़ित संतोष कुमार का मोबाइल भी लूट लिया। वे बदहवास सड़क पर इधर-उधर भागने लगे। तभी एक बाइक सवार व्यक्ति उधर से जा रहा था। उसने रुककर पूछा तो पीड़ित ने पूरी घटना से उसे अवगत कराया। तब वे उसी बाइक सवार के साथ थाना पर जाने के लिए आगे बढ़े।
छापेमारी कर दो बदमाशों को दबोचा
इसी दौरान रास्ते मे गश्ती गाड़ी मिल गयी। घटना से अवगत होने के बाद पुलिस ने मनियारी थानेदार को भी सूचना दी। सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने सन्देह के आधार पर छापेमारी शुरू की। इसी दौरान मनियारी इलाके से दो बदमाशों को दबोचा गया।
उनकी निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली गयी। घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया था। उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया। फरार तीसरे अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
ओवरटेक कर रोका और तान दिया पिस्टल
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वे अघोरिया बाजार के रहने वाले हैं। काजीइंडा में उनका पॉल्ट्री फॉर्म है। रात को स्कूटी से वहीं जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन अपराधी पीछे से आए और ओवरटेक कर उन्हें रोका।
एक अपराधी ने आकर सिर पर पिस्टल तान दिया। कहा कि शोर मचाओगे तो गोली मार देंगे। धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया। फिर जेब से पर्स और मोबाइल निकाल लिया। स्कूटी लेकर वापस भाग गए।
[ad_2]