Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में विवादित बयान पर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन: अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम कर नारेबाजी, कहा- सोशल मीडिया पर बंद की मिली थी जानकारी

मुजफ्फरपुर में विवादित बयान पर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन: अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम कर नारेबाजी, कहा- सोशल मीडिया पर बंद की मिली थी जानकारी

0
मुजफ्फरपुर में विवादित बयान पर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन: अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम कर नारेबाजी, कहा- सोशल मीडिया पर बंद की मिली थी जानकारी

[ad_1]

देशभर के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में BJP से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद यह प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर शहर के पक्की सराय चौक पर पहुंचे, जिसमें नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की तस्वीरें लगी हुई हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें भाजपा से निलंबित करना या फिर बर्खास्त किया जाना ही काफी नहीं है। उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

नमाज के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकले और नारेबाजी करने लगे। लोगों ने जिस तरह से बैनर और पोस्टर अपने हाथों में ले रखे थे, सभी लोगों की एक ही मांग थी नूपुर शर्मा पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

NH 28 को भी किया जाम

इधर, मदरसा में मुस्लिम समाज के लोगों ने NH 28 को भी जाम कर दिया। जमकर प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। NH जाम होने के कारण समस्तीपुर की तरफ से आने और मुजफ्फरपुर की ओर से जाने वाली वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मनियारी थाना के SI अफगान अली फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वे लोग काफी देर तक पुलिस की कुछ नहीं सुने। किसी तरह समझाकर शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी

प्रदर्शन कर रहे ओसामा अली ने कहा कि पैगम्बर की शान में कोई बगावत करे। ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमलोग शांतिपुर तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। जब NH जाम करने के बारे में पूछा गया तो कहा कि हमलोगों को कल ही सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार बन्द रखने की जानकारी दी गयी थी। कहा कि हमारे समाज के नेता ने ये जानकारी दी थी। व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया था। इसी को लेकर वे लोग एकजुट होकर सड़क पर उतरे हैं। इधर, पक्की सराय में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पैगम्बर गरीबों के लिए मसीहा थे। कोई अगर उनकी शान में बगावत करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here