
[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। एक बुजुर्ग विधवा की हत्या कर लाश को जमीन के नीचे गार दिया गया है। लाश पानी निकलने वाले एक गड्ढे में है। इसपर मिट्टी रखा हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी। मृतका की पहचान साबिया खातून (60) के रूप में हुई है। कटरा थानेदार ललित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मिट्टी हटाकर शव की पहचान की गई। लेकिन, अभी लाश को बाहर नहीं निकाला गया है।
थानेदार ने डॉग स्क्वायड की टीम को सूचना दी है। उसके आने के बाद जांच कराई जाएगी। तभी लाश को बाहर निकाला जाएगा। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है। लेकिन, अबतक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।
अपना घर नहीं था
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला अकेली यहां रहती थी। इसे एक बेटा है। जिसका नाम गुलाब है। वह मुम्बई में रहकर प्राइवेट काम करता है। महिला का घर पिछले वर्ष बाढ़ में बर्बाद हो गया था। उसके बाद से वह पड़ोसी मो. तारिक के दरवाजे पर ही खटिया बिछाकर रहती थी। उसके पास दो-तीन बकरी है। जिसे लेकर दिन में खेत मे चराने जाती थी।
रात को खाना खाकर सोई थी
पुलिस पूछताछ में पता लगा कि वह रात को खाना खाने के बाद सो गई थी। सुबह उठे तो वह अपने बिस्तर पर नहीं थी। उनलोगों ने सोचा कि वह घास लेने गयी होगी। लेकिन, दोपहर तक वह नहीं लौटी तो वे लोग चिंतित हो गए। आसपास खोजबीन की।
लेकिन, उसका पता नहीं लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि खेत के समीप काफी मात्रा में खून देखने को मिला है। वे लोग वहां पहुंचे तो गड्ढे में लाश गारने का पता लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
[ad_2]