[ad_1]
मुजफ्फरपुर में वार्ड सदस्य पुत्र हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार।
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना पुलिस ने साहेबगंज थाना पुलिस के सहयोग से वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार के पुत्र शिवम मर्डर केस में आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया।
फिलहाल उसे सदर थाना पर रखकर उससे मामले में पूछताछ की जा रही। वह 2 साल से हत्याकांड में फरार चल रहा था। पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर केस के IO दरोगा मणिभूषण कुमार ने कार्रवाई करते हुए सुशील को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मार्च 2020 में साहेबगंज के तत्कालीन वार्ड सदस्य के पुत्र शिवम कुमार की सदर थाना क्षेत्र के डूंगरी स्थित एक ईट भट्टा के समीप निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसे गोली मारी गई थी। चाकू से शरीर पर कई जगह जख्म किए गए थे और विराम उसके पेट को भी चाकू से क्षत-विक्षत कर दिया गया था।
इसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मृतक के पिता के बयान पर 28 मार्च 2020 को सदर थाने में सुशील कुमार समेत अन्य को आरोपित करते हुए हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से सभी फरार चल रहे थे।
शिवम की मां रीना कुमारी ने बताया कि हत्या के सिलसिले में तिरहुत रेंज के IG पंकज सिन्हा से मुलाकात की थी। इसके बाद रेंज IG ने टाउन DSP राम नरेश पासवान को हत्यारोपी की अविलंब गिरफ्तारी करने का आदेश दिया था।
साथ ही नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद IO मणि भूषण हरकत में आए और स्थानीय साहेबगंज थाना पुलिस की मदद से सुशील कुमार को अहियापुर स्थित उसके आवास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
सदर थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कहां है कि सुशील को कोर्ट में पेश करने की कवायद की जा रही है। मामले में अबतक तीन आरोपी को पुलिस नहीं खोज पाई है।
[ad_2]