मुजफ्फरपुर । अहियापुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर अपराधियों ने पूछताछ में गिरोह में शामिल और कई के नाम व ठिकाने के बारे में बताया है।
पुलिस का कहना है कि ये सभी राहगीरों से लूटपाट व छिनतई की वारदात को अंजाम देने में शामिल है। पूछताछ में इन सभी की पूर्व की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है। इसके मद्देनजर गिरफ्तार चार शातिरों को पूर्व के अन्य केसों में रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए कोर्ट की प्रक्रिया की जाएगी।
मालूम हो कि अहियापुर थाने की पुलिस ने कोल्हुआ पैगंबरपुर व बैरिया इलाके में छापेमारी कर इन चारों शातिरों को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में इन सभी की पहचान कांटी टरमा के सोनू कुमार, अहियापुर कोल्हुआ पैगंबरपुर के विशाल कुमार, कोल्हुआ चौक के चंदन कुमार व मोतीपुर ब्रह्मपुरा के अंचलेश कुमार के रूप में हुई है।
इन सभी के पास से एकनाली बंदूक, दो कारतूस व 10 खोखे, दो देसी कट्टा, 13 कारतूस, तीन मैगजीन व 250 ग्राम चरस जब्त की गई थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।