[ad_1]
हाईवे पर लूटपाट व चोरी करने वाले बड़े गिरोह के 4 शातिरों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। साथ ही, मौके से 3 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मामले को लेकर रविवार को एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस कांफ्रेंस किया।
इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि कथौलीया चैनपुर निवासी अमित कुमार के मुर्गी फार्म के समीप करीब 9 से 10 की संख्या में आपराधिक छवि के लोग एकत्रित हुए है। सभी किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना के आधार पर एक टीम गठित किया गया। इसके बाद सूचना के आधार लर मौके पर छापेमारी करने टीम पहुंची। इसी दौरान पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। जिसके बाद भागने के क्रम में 4 अपराधियों को पकड़ा गया।
इनके पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक देसी कट्टा, 3 मोटरसाइकिल व ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बरुराज थाना के लक्ष्मीनिया निवासी राहुल सिंह व मोहन महतो, कथौलीया चैनपुर निवासी ऋषि कुमार, मंगूराहा निवासी अजय कुमार शामिल है।
पूछताछ में जानकारी मिली कि यह गिरोह हाईवे पर बाइक लूटपाट करते थे। फिर, लूटी गई बाइक व अन्य गाड़ियों से शराब बेचने का काम करते थे। बताया गया कि राहुल सिंह के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज किया गया है। सभी से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
[ad_2]