Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में रोड रॉबरी कर रहे चार अपराधी गिरफ्तार: दो देसी पिस्टल और 12 ग्राम स्मैक जब्त, पिछले वर्ष बैंक से 5 लाख की लूट को दे चुके हैं अंजाम

मुजफ्फरपुर में रोड रॉबरी कर रहे चार अपराधी गिरफ्तार: दो देसी पिस्टल और 12 ग्राम स्मैक जब्त, पिछले वर्ष बैंक से 5 लाख की लूट को दे चुके हैं अंजाम

0
मुजफ्फरपुर में रोड रॉबरी कर रहे चार अपराधी गिरफ्तार: दो देसी पिस्टल और 12 ग्राम स्मैक जब्त, पिछले वर्ष बैंक से 5 लाख की लूट को दे चुके हैं अंजाम

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चारों अपराधी अहियापुर थाना के झपहां में सड़क को घेरकर रोड रॉबरी का प्रयास कर रहे थे। इनके पास से दो लोडेड देसी पिस्टल और 12 ग्राम स्मैक भी जब्त किया गया है।

गैंग के शातिरों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि बीते साल 13 जनवरी को गरहां चौक पर सेंट्रल बैंक की शाखा में लूट की वारदात को इन्होंने ही अंजाम दिया था। बैंक के कैश काउंटर के अलावा तीन चार ग्राहकों से कुल पांच लाख आठ हजार 985 रुपए और पांच मोबाइल की लूट हुई थी।

साथ ही, बोचहां के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के मैनेजर मुकेश सिंह से 25 अगस्त 2020 को शहबाजपुर में घेरकर 26 लाख रुपए की लूट में भी यह गैंग शामिल था।

अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी एनएच-77 को घेरकर पांच-छह अपराधी भूसा लदी पिकअप को लूटने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की।

इसमें औराई इलाके का शातिर अपराधी ओमप्रकाश चौटाला, पियर थाना के मुतलुपुर निवासी अर्जुन कुमार, हथौड़ी थाना के बरहद गांव निवासी सुधीर सहनी और देवकुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में ओमप्रकाश ने सेंट्रल बैंक डकैती और पूर्व विधायक के मैनेजर से 26 लाख लूट में अपनी व अन्य अपराधियों की संलिप्तता स्वीकार की है। इस दौरान में औराई, कटरा, हथौड़ी, बोचहां व पियर इलाके के अन्य शातिरों के नाम सामने आए हैं।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here