[ad_1]
मुजफ्फरपुर मे 250 ग्राम दाल गिरने पर एक बस चालक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई है। मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा स्कूल के समीप की है।
जहा बस चालक की पिट पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक मनियारी थाना क्षेत्र के शुभदिया नूर गांव निवासी 50 वर्षीय बसंत पासवान थे। उनकी मौत के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई है।
वहीं, घटना के बाद बरियारपुर ओपी पुलिस ने 4 युवको को हिरासत मे ले लिया है। चारो से पूछताछ की जा रही है। इधर, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया है।
मामले मे मृतक के बेटे दीपक कुमार ने बताया की उनके पिता मुजफ्फरपुर से वैशाली तक बस चलाते है। सुबह मे निकले थे। मुजफ्फरपुर से बस लेकर वैशाली जा रहे थे। इसी दौरान बरियारपुर ओपी के भैरोखड़ा स्कूल के समीप एक बाइक मे बस सट गई।
बाइक पर सिर्फ दो लोग सवार थे। उनके पास 200 से 250 ग्राम डाल था। वह सड़क पर गिर गया। बाइक सवार को कुछ नही हुआ। महज दाल गिरी थी। इसको लेकर बाइक सवार आग बबुला हो गया। बस को रुकवाया।
फिर, बस के भीतर घुसकर मारपीट शुरू कर दिया। पिटते हुए बस से बाहर निकाला। फिर, सड़क पर पिटा। हल्ला हंगामा कर अन्य लोगो को भी मौके पर जुटा लिया।
इसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोगो ने मिलकर बेरहमी से पिट पीटकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबिन मे जुटि है।
[ad_2]