
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में शनिवार देर रात बोलेरो सवार बदमाशों ने कोलकाता से मुजफ्फरपुर लौटे युवक को अपना निशाना बनाया है। बदमाशों ने युवक से मारपीट कर 15 हज़ार रुपये नकद व मोबाइल लूट लिए। इसके बाद उसे सूनसान जगह पर उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक मिथिला एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा था। उसे साहेबगंज जाना था।
इसी दौरान जंक्शन के बाहर बदमाशो ने साहेबगंज चलने का झांसा दिया। इनके बाद उसके साथ रास्ते मे मारपीट कर कर लूटपाट की। फिर, उसे कांटी इलाके में सुनसान जगह छोड़ दिया। मामले में पीड़ित युवक ने पानापुर ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक साहेबगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर पंचायत के भतहंडी गांव निवासी मेहदी हुसैन है।
उसने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता के था। वहां से उसने मिथिला एक्सप्रेस पकड़कर मुजफ्फरपुर पहुंचा था। जंक्शन पर उतरने के बाद वह बाहर आया। वहां बोलेरो सवार ने साहेबगंज ले जाने का झांसा दिया। वह उस बोलेरो में बैठ गया। उ
सके बैठने के बाद बोलेरो से अन्य लोग उतर गए। इसपर वह भी उतरना चाहा, लिजिन उसे उतरने नही दिया गया। इसके बाद उसके साथ बदमाश ने मारपीट कर लुटपाट किया। इसके बाद कांटी इलाके में उसे उतारकर फरार हो गया।
[ad_2]