Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में मोबाइल-पर्स छीनाझपटी में महिला की मौत: छीनने के दौरान बदमाशों ने बाइक से गिराया, परिजनों में मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर में मोबाइल-पर्स छीनाझपटी में महिला की मौत: छीनने के दौरान बदमाशों ने बाइक से गिराया, परिजनों में मचा कोहराम

0
मुजफ्फरपुर में मोबाइल-पर्स छीनाझपटी में महिला की मौत: छीनने के दौरान बदमाशों ने बाइक से गिराया, परिजनों में मचा कोहराम

[ad_1]

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा ओपी के समीप का है। जहां मंगलवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल व पर्स छीना झपटी में एक महिला को सड़क पर गिरा दिया।

महिला अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि छिनतई के दौरान बाइक से गिरने के बाद महिला की मौत हो गई। वही, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

इधर, मृतका के पति मनोज कुमार उसे आनन फानन में SKMCH लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ अपने नतिनी का जन्मदिन मनाने मंदिर गए थे। वहां से लौटने के दौरान झपहा के समीप बाइक सवार दो बदमाश उनके समीप पहुंच जीएम इसके बाद मोबाइल व पर्स छीनने लगे। इसमे महिला अनियंत्रित हो गई और वह बाइक से नीचे गिर गई।

इसमे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर स्थानिय लोगो की भाड़ी भीड़ जुट गई। लोगो की मदद से महिला को SKMCH भेजा गया। लेकिन, चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना पर देर रात नगर डीएसपी राम नरेश पासवान व अहियापुर थानेदार दलबल के साथ SKMCH पहुंचे।

वहाँ मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। बदमाशो को चिह्नित करने की कवायद की जा रही है। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here