Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बनेगा: भोजपुर में इथेनॉल तो बरौनी में पेप्सी प्लांट लगेगा, उद्योग मंत्री ने किया कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बनेगा: भोजपुर में इथेनॉल तो बरौनी में पेप्सी प्लांट लगेगा, उद्योग मंत्री ने किया कार्यक्रम

0
मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बनेगा: भोजपुर में इथेनॉल तो बरौनी में पेप्सी प्लांट लगेगा, उद्योग मंत्री ने किया कार्यक्रम

[ad_1]

कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और अन्य।

गुरुवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया। 10 फरवरी 2021 को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने इस अवसर पर स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक साल पहले PM नरेंद्र मोदी ने उन्हें बुलाया। PM ने कहा कि- “जाओ शाहनवाज बिहार जाओ, वहां उद्योग लगाओ।”

उद्योग मंत्री ने कहा कि- “आज एक साल के भीतर राज्य में हमने कई उद्योग लगा दिए। आरा में इथेनॉल प्लांट बन रहा है। बरौनी में पेप्सी प्लांट तो मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बन रहा है। यह पूरे देश में सबसे बड़ा फूड पार्क होगा।”

हालांकि, सवाल यह उठता है कि एक साल में बिहार में कोई भी इन्वेस्टर आया नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि उद्योग मंत्री कैसे मेगा फूड पार्क बनाने का दावा कर रहे हैं।

साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि- “बिहार में विकास की गंगा दौड़ेगी। मुजफ्फरपुर में भी हमने 115 करोड़ रुपया दिया है। हाजीपुर में भी 150 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। जब मैं केंद्र में मंत्री था तब मेरी ईमानदारी पर कोई दाग नहीं लगा।

बिहार में मंत्री पद पर काम करते हुए मेरे ऊपर कोई दाग नहीं लगा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सबसे कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बनने का रिकॉर्ड आज भी मेरे नाम है।

इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने CM नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास में बखूबी कार्य कर रहे हैं। उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है।

दरअसल, शाहनवाज हुसैन ने अपने कार्यों की डॉक्यूमेंट्री भी बनवाई है। कार्यक्रम में उन्होंने उस डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शित किया। इस दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन का स्वागत भव्य तरीके से इलायची और मखाने का माले पहना कर किया गया।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here