Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: 3 आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और मशीन जब्त

मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: 3 आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और मशीन जब्त

0
मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: 3 आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और मशीन जब्त

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर पुलिस ने हथियार बनाने के एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस मामले में मोतीपुर इलाके के महादेव ठाकुर सहित तीन को गिरफतार किया गया है। इनकी निशानदेही पर शहर के यादवनगर से एक अन्य हथियार तस्कर को दबोचा गया है।

पुलिस ने इनके पास से हथियार निर्माण से सम्बंधित औजार, लेथ, निर्मित, अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है। चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

अपराधियों को सप्लाई हो रहा था हथियार

पुलिस पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर हथियार निर्माण और उसकी आपूर्ति करने वाले अंतरजिला गिरोह के उद्भेदन के करीब है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनपुरा का महादेव ठाकुर हथियार बनाकर अन्य जिले के अपराधियों को सप्लाई कर रहा है। हथियार निर्माण के लिए उसने कई औजार सहित अन्य सामग्री इकठ्ठा कर रखा है।

साथ ही कई हथियार बनाकर भी रखा है। सूचना के आधार पर DSP पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने फोर्स के साथ महादेव ठाकुर के यहां छापेमारी की। जहां से हथियार बनाने के औजार सहित निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ है।

कई जिलों में आर्म्स की सप्लाई
सूत्र बताते हैं कि महादेव ठाकुर कई दशक से हथियार निर्माण का कार्य करता आ रहा है। उसके बनाये हथियार बिहारशरीफ, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सहित कई जिलों के अपराधी इस्तेमाल करते हैं।

महादेव ठाकुर राइफल, बन्दूक, पिस्टल बनाने में माहिर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महादेव पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

उसके द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन अन्य शातिर हथियार निर्माता और उसकी सप्लाई करनेवाले को गिरफतार किया है। जिनके नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है।

दोनों पूर्वी चंपारण जिला के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले में विशेष जानकारी नहीं दी गयी है। आगे की कार्रवाई जारी रहने की बात कही गयी है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here