Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में मवेशी को बचाने में जिंदा जला अधेड़: इलाज के क्रम में SKMCH में हुई मौत, मवेशी को नहीं बचा पाया

मुजफ्फरपुर में मवेशी को बचाने में जिंदा जला अधेड़: इलाज के क्रम में SKMCH में हुई मौत, मवेशी को नहीं बचा पाया

0
मुजफ्फरपुर में मवेशी को बचाने में जिंदा जला अधेड़: इलाज के क्रम में SKMCH में हुई मौत, मवेशी को नहीं बचा पाया

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में लगी आग। इसी में युवक झुलस गया।

मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित धरहरवा गांव में देर रात एक घर मे आग लग गई। इसमें एक मवेशी झुलसने लगा। उसे बचाने के लिए राजकिशोर साह (50) आग के कूद पड़े। मवेशी को बचाने के क्रम वे वे खुद बुरी तरह झुलस गए।

चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने कंबल से राजकिशोर को बचाने की कोशिश की। आग तो बुझ गया। लेकिन, वे 80% से अधिक झुलस चुके थे।

उन्हें आनन-फानन में SKMCH के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां आज उनकी मौत हो गई। वहीं, मवेशी भी नहीं बच सका।

घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगो ने आग बुझाने की खूब कोशिश की। लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों का प्रयास विफल साबित हुआ।

गनीमत ये रहा कि आग फैली नहीं। इसने सिर्फ राजकिशोर के घर को ही अपनी चपेट में लिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमोद पूर्वे ने बताया कि घटना देर रात 1 बजे के बाद की है। सभी लोग सोए हुए थे। इसी दौरान घर मे आग लग गई। मवेशी भी बाहर बंधा हुआ था। पहले आग ने मवेशी को अपनी चपेट में लिया।

फिर उसे बचाने के क्रम में राजकिशोर की मौत हो गई। आग कैसे लगी। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतक का घर ईंट और फुस का था। वह गांव में ही खेतीबाड़ी और मेहनत मजदूरी करता था।

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। SKMCH ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि परिजन का फर्द बयान दर्ज कर इसकी कॉपी औराई थाना को भेज दी जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here