Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में मछली व्यवसाई का शव बरामद: हत्या की आशंका, चार साल का बेटा गायब, हाथ-पैर था टूटा हुआ

मुजफ्फरपुर में मछली व्यवसाई का शव बरामद: हत्या की आशंका, चार साल का बेटा गायब, हाथ-पैर था टूटा हुआ

0
मुजफ्फरपुर में मछली व्यवसाई का शव बरामद: हत्या की आशंका, चार साल का बेटा गायब, हाथ-पैर था टूटा हुआ

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के मिल्की पूल के समीप मछली व्यवसाई की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। उसके साथ चार साल का बेटा साजन कुमार भी था, जो गायब है। मृतक की पहचान हथौड़ी थाना के ठीकही गांव के मिथिलेश सहनी (30) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मृतक के परिजन भी जानकारी मिलने पर पहुंचे। शव को देखने पर प्रतीत हुआ की उसका हाथ और पैर टूटा हुआ था। शरीर पर जख्म के भी निशान थे। जिससे हत्या कर शव को फेंकने की बात सामने आई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा की घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का असल कारण सामने आएगा। फिलहाल परिजन का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

बहन को छोड़ने गया था ससुराल

परिजन ने बताया की मिथिलेश मछली का कारोबार करता था। शनिवार शाम को वह अपनी बहन को छोड़ने उसके मीनापुर स्थित ससुराल गया था। गांव से एक ऑटो रिजर्व किया था।

साथ में मिथिलेश का चार साल का बेटा भी था। देर रात वहां से घर लौट रहा था। लेकिन, घर नहीं पहुंचा। आज सुबह उसकी लाश मिली और बेटा गायब है।

ऑटो चालक की तलाश जारी

पुलिस ने परिजन से पूछताछ के आधार पर उस ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। उससे पूछताछ की जाएगी। तभी घटना की गुत्थी सुलझेगी। वहीं बच्चे की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।

हालांकि ऑटो चालक ने अबतक कोई सुराग नहीं मिलने की बात सामने आई है। ऑटो चालक मृतक के गांव का ही बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है की उसे घटना के बारे में जानकारी होगी। क्योंकि वह मिथिलेश और उसके बेटे को लेकर घर लौट रहा था।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here