Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा: ATM फ्रॉड गिरोह के शक में पीटकर किया अधमरा, लग्जरी कार में भी तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा: ATM फ्रॉड गिरोह के शक में पीटकर किया अधमरा, लग्जरी कार में भी तोड़फोड़

0
मुजफ्फरपुर में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा: ATM फ्रॉड गिरोह के शक में पीटकर किया अधमरा, लग्जरी कार में भी तोड़फोड़

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में एक युवक ‘मॉब लिंचिंग’ का शिकार होने से बच गया। भीड़ ने उसकी इतनी पिटाई की वह अधमरा हो गया। हालांकि, समय रहते पुलिस के पहुंचने पर उसकी जान बच सकी। दरअसल, मामला कांटी का है। जहां ATM से एक महिला कैश निकालने गयी थी।

इसी दौरान लग्जरी कार से तीन युवक पहुंचे हैं। तीनों ATM में प्रवेश कर जाते हैं। महिला का कार्ड लेकर कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश करने लगते हैं। तभी महिला शोर मचाने लगी। यह देखकर आसपास के काफी लोग जुट जाते हैं। भीड़ जुटता देख तीनों भागने लगे। इसमें से एक युवक को भीड़ दबोच लिया। अन्य दो भाग जाते हैं।

महिला ने बताया कि ये लोग ATM से फ्रॉड करने का प्रयास कर रहे थे। इतना सुनते ही भीड़ बेकाबू हो जाती है। फिर उस युवक को लात-घूंसों से मारकर अधमरा कर देती है। उसके नाक-मुंह से खून निकलता है। इस बीच वह महिला भी वहां से चली जाती है।

मर जायेगा, अब छोड़ दो

इस पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक के मुंह-नाक से निकला खून सड़क पर फैला हुआ दिख रहा है। वह सिर झुकाए बैठा है। भीड़ उसे लात से मार रही है। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोग कहते हैं कि, छोड़ दो, नहीं तो अब मर जायेगा। इसी दौरान पुलिस पहुंचती है और उसे हिरासत में ले लेती है।

बार-बार बदल रहा नाम पता

युवक जिस कार से आया था। उसमें भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कांटी पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके आपस से कई ATM कार्ड मिलने की बात सामने आई है।

हालांकि पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है। युवक बार-बार अपना नाम पता भी बदल-बदलकर बता रहा है। कभी हरियाणा तो कभी पंजाब का रहने वाला बता रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई में जुटी है। उसके दोनों साथियों की तालाश में छापेमारी की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here