[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में गुरुवार को भीषण आगजनी की घटना हुई। इससे करीब पांच बीघा में लगे गेंहू के फसल जलकर राख हो गए। पछिया हवा होने के कारण आग बुझाने का समय नहीं मिला। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
लोग पम्पिंग सेट चालू कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुमकिन नहीं था। देखते-देखते पूरा फसल धू-धू कर जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पहुंची। लेकिन, तबतक आग काफी हद तक बुझ चुका था। फायर ब्रिगेड ने इसे पूरी तरह से बुझा दिया।
स्थानीय मुखिया प्रमोद साह ने बताया कि खेत के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ है। अचानक से खेत मे आग लग गयी। लेकिन, आग कैसे लगी। इसका पता नहीं चल सका है। उन्होंने सम्भावना जताई कि बिजली के तार से चिंगारी निकलने से हादसा हुआ होगा। हालांकि ये किसी ने नहीं देखा।
वहीं ग्रामीण ये भी आशंका जाहिर कर रहे हैं कि किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा। जिससे आग लगी होगी। मुखिया ने बताया कि सत्येंद्र राय, वकील राय और प्रमोद समेत अन्य का फसल बर्बाद हुआ है।
उन्होंने कहा कि फसल पूरी तरह तैयार हो चुका था। शीघ्र ही इसे काटकर दौनी करवाने की तैयारी थी। आसपास के कुछ खेतों में लगे फसल की दौनी हो चुकी थी। इन खेतों के फसल भी कटने वाला था। तभी ये हादसा हो गया। लाखों रुपए की क्षति किसानों को हुई है।
[ad_2]