Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा से सिकंदपुर चौक तक रहेगा वनवे: JLNS सिकंदरपुर में पीसीसीपी डिस्पैच का चलेगा कार्य, 10 बजे से बदला रूट

मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा से सिकंदपुर चौक तक रहेगा वनवे: JLNS सिकंदरपुर में पीसीसीपी डिस्पैच का चलेगा कार्य, 10 बजे से बदला रूट

0
मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा से सिकंदपुर चौक तक रहेगा वनवे: JLNS सिकंदरपुर में पीसीसीपी डिस्पैच का चलेगा कार्य, 10 बजे से बदला रूट

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में आज ब्रह्मपुरा से लेकर सिकंदपुर चौक तक आज वन वे होगा। इस दौरान लक्ष्मी चौक, संगम चौक ब्रह्मपुरा से सिकंदरपुर चौक तक यातायात वन वे होगा। वाहनों एवं मतदान कर्मियों का आवागमन सुगम हो सके इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने आदेश जारी किया है।

इधर, डीपीआरओ ने बताया कि बोचहां बिहार विधान सभा उप निर्वाचन के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में पीसीसीपी डिस्पैच का कार्य किया जाना है। इसको लेकर वाहनों एवं मतदान कर्मियों के आवागमन को सुचारु रूप से बनाए रखने हेतु लक्ष्मी चौक, संगम चौक ब्रह्मपुर से सिकंदरपुर चौक के बीच वन वे व्यवस्था रखना आवश्यक है।

वनवे व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु कटरा के कृषि समन्वयक करुणेश कुमार सिंह को सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी लक्ष्मी चौक संगम चौक ब्रह्मपुरा में प्रतिनिधि किया गया है।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर निर्धारित तिथि को 10:00 बजे पूर्वाह्न से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

थानाध्यक्ष यातायात /ब्रह्मपुरा को निर्देश दिया गया है कि उक्त मार्ग को वन वे बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान के लिए उपयोग की जाने वाली वाहनों का एवं मतदान कर्मियों का आवागमन सुगम हो सके।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here