Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में बॉडी कैमरों से लैस हुई RPF: ट्रेन में पेट्रोलिंग के लिए चढ़ते ही ऑन होगा, उचक्कों और वसूली पर लगेगी लगाम

मुजफ्फरपुर में बॉडी कैमरों से लैस हुई RPF: ट्रेन में पेट्रोलिंग के लिए चढ़ते ही ऑन होगा, उचक्कों और वसूली पर लगेगी लगाम

0
मुजफ्फरपुर में बॉडी कैमरों से लैस हुई RPF: ट्रेन में पेट्रोलिंग के लिए चढ़ते ही ऑन होगा, उचक्कों और वसूली पर लगेगी लगाम

[ad_1]

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ बॉडी बॉर्न कैमरा से लैस हो गई है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर में आरपीएफ को 10 कैमरा दिया गया है। उक्त कैमरों को ज़्यादातर पेट्रोलिंग टीम उपयोग करेगी। बताया जाता है कि पेट्रोलिंग टीम के ट्रेन में चढ़ते ही यह कैमरा ऑन ही जाएगा।

उसके ट्रेन में हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। कैमरे में वीडियो व आवाज की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, इसमें होने वाली रिकॉर्डिंग करीब एक माह तक सुरक्षित रहेगी। अगर किसी तरह की कोई घटना-विवाद होता है तो रिकॉर्डिंग से मदद मिलेगी।

कैमरों से सुरक्षा के अलावा, आरपीएफ जवानों पर लगने वाली अभद्रता व वसूली के आरोपो की सत्यता की जांच में भी मदद मिलेगी। उधर आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कैमरों की मदद से ट्रेन में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। ट्रेन में किसी भी तरह का विवाद या दुर्घटना के संबंध में कैमरों से तत्काल जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

बताया जाता है कि कैमरा जवानों के कंधे के पास लगाया गया है। ताकि, सामने आनेवालों का चेहरा व पूरी हरकत कैमरों में कैद हो सके। साथ ही, बातचीत की भी रेकॉर्डिंग बढ़िया तरीके से हो सके। इससे ट्रेन में चलने वाले उच्चकों पर लगाम लगेगी। साथ ही यात्रियों से दुर्व्यवहार करने वालों पर भी अंकुश लगेगा।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here