
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में साहूपोखर पूजा समिति की ओर से वैशाख व बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गयी। इसके पूर्व पंडित आचार्य अजय झा और पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की पूजा अर्चना करायी तदोपरांत धूप-दीप से आरती की गयी।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि आज की पुर्णिमा का विशेष महत्व है क्योकि भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान और महाप्रयाण तीनो वैशाख पुर्णिमा को ही हुआ था। बुद्ध भगवान ने हमे पाने से ज्यादा त्याग का महत्व को बतलाया जिसे जगतकल्याण के लिए हमे अपनाना चाहिए।
इस दौरान पंडित राजेन्द्र झा,पंडित वरूण पांडे,श्रीरंजन साहू,मनीष सोनी,धीरज सिन्हा,पवन महतो,देवकांत झा,तारा गुप्ता,प्रणव भूषण मोनी,धीरज सिंह,गणेश प्रसाद सिंह,आकाश चौधरी,राकेश पटेल,गौरव कुमार,विशाल चौहान,भोलू सागर,प्रमोद महतो,संजय रजक,दिनेश साह,गोलू,आकाश राजपूत,दीपू साहू सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।
[ad_2]