[ad_1]
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करना एक चोर को महंगा पड़ गया है। बाइक चोर को स्थानीय लोगो ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी है। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित फरदो गोला के समीप की है। बाइक चोरी करते लोगो ने एक युवक को धर दबोचा।
उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। वही, लोगो मे इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की।
आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। थाने पर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी सदर थाना क्षेत्र इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। इधर, घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
मामले में लोगो ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व मोहल्ले से एक बाइक चोरी व अन्य सामान चोरी हुई थी। घटना में इसकी संलिप्तता सामने आई थी। इसके बाद लोग उसकी तलाश में थे। इसी दौरान वह फरदो गोला के समीप दूसरी बाइक चोरी करते पकड़ा गया।
आरोपी में बाइक की हैंडल दूसरे चाबी से खोल दिया था। उसे लेकर भागने के दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं, मामले की जानकारी लोगो ने सदर पुलिस को दिया।
इधर, सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]