Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर से 25 लाख की लूट: बैंक में रुपए जमा करने निकले थे, अपराधियों ने पीछे से बाइक में टक्कर मार लूट लिया

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर से 25 लाख की लूट: बैंक में रुपए जमा करने निकले थे, अपराधियों ने पीछे से बाइक में टक्कर मार लूट लिया

0
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर से 25 लाख की लूट: बैंक में रुपए जमा करने निकले थे, अपराधियों ने पीछे से बाइक में टक्कर मार लूट लिया

[ad_1]

घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे DSP।

मुजफ्फरपुर में सोमवार को पेट्रोल पंप के मैनेजर से 25 लाख रुपए की लूट हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में हुई। बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया। फिर बाइक घुमाकर मनियारी की तरफ भाग निकले।

बड़ी रकम लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले को गोपनीय तरीके से सुलझाने में जुट गई है। मीडिया में इस घटना को नहीं आने देने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन शाम तक किसी तरह सूचना फैल गई।

इसके बाद शाम में पीड़ित मैनेजर को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टाउन DSP रामनरेश पासवान भी पहुंचे। पीड़ित मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि 2017 से काजीइंडा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करते हैं।

सोमवार को स्टाफ वीरेंद्र के साथ स्कूटी से पंप का 25 लाख रुपए खबरा स्थित PNB ब्रांच में जमा करने जा रहे थे। जैसे ही दिघरा नहर के समीप पहुंचे, पीछे से बाइक सवार दो अपराधी बाइक से स्कूटी में टक्कर मार दिया।

इससे वे और उनके साथ बैठा स्टाफ गिर गया। इसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल निकाला और गाली देते हुए रुपए के बारे में पूछा। फिर उसकी नजर स्कूटी के आगे रखी बैग पर पड़ी।

उसने बैग लेकर चैन खोला और रुपए देख उसे लेकर मनियारी की तरफ भाग गए। इसकी सूचना उन्होंने पंप संचालक को दी। फिर सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

नकाबपोश थे दोनों अपराधी

मैनेजर ने बताया कि दोनों अपराधी हाई स्पीड बाइक से थे। कौन सी बाइक थे, वे देख नहीं सके। दोनों ने चेहरे को गमछा से ढंक रखा था। सिर्फ आंखें दिख रही थी। दोनों हिंदी और स्थानीय बोलचाल की भाषा बोल रहे थे।

उन दोनों के पास पिस्टल था और उनकी उम्र 25-30 वर्ष के बीच बताई गई है। मैनेजर ने यह भी बताया कि बाइक पर नंबर नहीं लगा था।

खंगाला जा रहा CCTV फुटेज

पुलिस दिघरा से लेकर काजीइंडा तक दुकानों और टोल प्लाजा पर लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है। बाइक सवार अपराधियों को भागते हुए फुटेज में देखा गया है, लेकिन चेहरा ढंका होने से पहचान नहीं हो पाई है।

संदेह के आधार पर पुलिस सकरा और मनियारी इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

पंप से ही रेकी करने की आशंका

पुलिस छानबीन में पता लगा कि पंप के बाहर से ही अपराधी मैनेजर की रेकी कर रहे थे। जैसे ही वे रुपए वाला बैग लेकर स्टाफ के साथ बैंक जाने को निकले। दोनों अपराधी पीछा करने लगे और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस को आशंका है कि इसमें किसी स्थानीय लाइनर की संलिप्तता है। जिसे यह पता था कि पंप से कब और कितने पैसे लेकर मैनेजर निकलने वाले हैं। पुलिस पंपकर्मी वीरेंद्र समेत अन्य से भी पूछताछ कर रही है। सर्विलांस की टीम भी जांच में जुट गई है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here