[ad_1]
मुजफ्फरपुर में पिता की जमकर हुई पिटाई।
मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला रोड में मंगलवार को बेटों ने अपने बाप की जमकर पिटाई कर दी। बेटों ने पिता पर दूसरी महिला के साथ अफेयर की बात कहकर खूब पीटा। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सभी को अलग कराने का प्रयास किया। लेकिन, वे नहीं माने। जिसके बाद मामले की सूचना काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो बेटों व पिता को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। मामले में बेटों ने कहा कि उसके पिता का दूसरी महिला से सम्बंध है।
जिसके वजह से वह मां को घर खर्च देने से इंकार करते रहते। वे पैसा दूसरी महिला पर खर्च करते है। इसको लेकर उन्होंने पता भी किया है। उन्हें शक है कि इलाके की ही एक महिला से पिता का सम्बंध है।
इधर, पीड़ित पिता ने कहा कि उनके बेटे उस पर बेवजह शक करते है। शक के आधार पर पिटाई कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वे फल कारोबारी है। उनके 6 बच्चे है। लेकिन, उनका किसी से कोई संबंध नही है। इधर, पुलिस जांच में जुट गई है।
[ad_2]