[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले में आज प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। आज सुबह 8:00 बजे से 2 मतगणना केंद्रों पर की जा रही है। शहर के महिला शिल्प कला भवन व बीवी कॉलेजिएट में मतगणना स्थल बनाया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन निष्पक्ष मतगणना को लेकर कृत संकल्प है।
एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में हुए नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना केंद्र महिला शिल्प कला भवन को बनाया गया है। महिला शिल्प कला भवन माध्यमिक विद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में मतगणना की जाएगी। जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना बीवी कॉलेजियट में की जाएगी। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रांगण में पार्किंग बनाया गया है।
वहीं से प्रत्याशियों को एंट्री भी दी जाएगी साहेबगंज में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र होने के कारण वहां के काउंटिंग में थोड़ा विलंब हो सकता है। बाकी जगह पर 12:00 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना है।
वहीं उन्होंने बताया कि इस बार सभी टेबल पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जहां से काउंटिंग को लाइव देखा जा सकेगा।
[ad_2]