
[ad_1]
गिरफ्तार तस्कर।
मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं द्वारा एक बार फिर से नकली शराब बनाने की तैयारी थी। भारी मात्रा में स्प्रिट भी लाया गया था। इसी दौरान पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली। SSP जयंतकांत ने SDPO सरैया राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने सरैया में घेराबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाना शुरू किया।
इसी दौरान लग्जरी कार को रोका गया। इसकी तलाशी लेने पर इसमे से 40 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ। पांच किलोग्राम मादक पदार्थ, एक लोडेड देसी कट्टा और पांच मोबाइल मिला। मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये बताई गई है। कार से स्प्रिट माफिया समेत पांच को गिरफ्तार किया गया।
इनकी पहचान वैशाली के चक अहलदाद के विकास कुमार, छपरा दरियापुर के पिंटू कुमार, सरैया के वीरेंद्र पासवान, अखिलेश कुमार और पारू के राजकिशोर के रूप में हुई है।
जहरीली शराब कांड में संलिप्तता
SSP ने बताया कि विकास स्प्रिट से नकली शराब बनाने का मास्टरमाइंड है। सरैया में वह स्प्रिट की खेप डिलीवरी करने आया था। उसकी संलिप्तता वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों में भी सामने आ रही है।
इस घटना के सम्बंध में उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। सरैया में नकली शराब बनाने की तैयारी थी। लेकिन, सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
मादक पदार्थ का भी सप्लायर
स्प्रिट माफिया विकास मादक पदार्थ का भी सप्लायर है। वह स्प्रिट के धंधे के साथ इसकी भी तस्करी करता है। पुलिस पूछताछ में बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड से स्प्रिट की खेप मंगवाता है।
जिसे उत्तर बिहार के कई जिलों में सप्लाई करता है। उसके पास से मिले मोबाइल से कई धंधेबाज़ों के नाम और ठिकाने की जानकारी मिली है। इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार
विशेष टीम ने सरैया इलाके से बाइक सवार तीन युवकों को दबोचा गया। इनकी तलाशी लेने पर तीन किलोग्राम मादक पदार्थ और मास्टर चाबी बरामद हुई। मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है।
इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। ये तीनो बाइक चोरी गिरोह के शातिर बताए गए हैं। इनकी पहचान सरैया के विकास राय, प्रिंस कुमार और अमन के रूप में हुई है। SSP जयंतकांत ने इसकी जानकारी दी।
[ad_2]