Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े शिक्षिका से छिनतई: भगवानपुर में बैंक से निकाले 1.5 लाख छीनने को धकेला

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े शिक्षिका से छिनतई: भगवानपुर में बैंक से निकाले 1.5 लाख छीनने को धकेला

0
मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े शिक्षिका से छिनतई: भगवानपुर में बैंक से निकाले 1.5 लाख छीनने को धकेला

[ad_1]

महिला शिक्षिका पुलिस को घटना की जानकारी देती हुईं।

महिला शिक्षिका पुलिस को घटना की जानकारी देती हुईं।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर के फरदो गोला रोड में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षिका से दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये छीन लिए। इस क्रम में शिक्षिका को धक्का देकर मुंह के बल गिरा भी दिया। भगवानपुर स्थित एसबीआई की शाखा से रुपये निकालकर सड़क पार करने के दौरान शिक्षिका के साथ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पर्स छीनने के लिए गिराकर घायल किया
सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने घटनास्थल के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है। भगवानपुर अल्कापुरी की रहने वाली शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया कि वह सरैया प्रखण्ड के रुपौली में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं। उनके पति विकास कुमार आवास सहायक हैं। शुक्रवार दोपहर वह अपने ससुर के साथ भगवानपुर स्थित एसबीआई शाखा से रुपये निकासी करने के लिए पहुंची थीं। निकासी के दौरान एक युवक उन्हें बार-बार देख रहा था तो रुपये पर्स में रखकर हाथ से कसकर पकड़ लिया। बैंक से उनके बाहर निकलते समय पीछे से युवक भी फोन पर बात करते हुए आ गया। ससुर बाइक निकाल रहे थे तो वह सड़क पार करने लगीं। सड़क पार करने के दौरान ही बाइक सवार दो बदमाश आए और रुपये छीनने लगे। पर्स कसकर पकड़ने के कारण हाथ से नहीं छूटा तो बदमाशों ने झटका देकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया और रुपये से भरा पर्स लेकर भाग निकले। गिरने से शिक्षिका घायल भी हो गईं।

रेकी कर रहे युवक को खुद दौड़कर पकड़ा
शिक्षिका ने बताया कि बदमाश बाइक से तेज रफ्तार में पताही की ओर निकल गए। पर्स में रुपये के अलावा पायल और कुछ कागजात भी थे। उन्होंने कहा कि जो युवक बैंक में बार-बार देख रहा था, उन्हें उसपर शक हुआ। उन्होंने उसे दौड़कर बैंक से करीब 200 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बैंक से निकलते समय वह जिन लोगों से बात कर रहा था, उनका भी रिकॉर्ड निकाला जा रहा है।

विस्तार

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर के फरदो गोला रोड में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षिका से दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये छीन लिए। इस क्रम में शिक्षिका को धक्का देकर मुंह के बल गिरा भी दिया। भगवानपुर स्थित एसबीआई की शाखा से रुपये निकालकर सड़क पार करने के दौरान शिक्षिका के साथ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पर्स छीनने के लिए गिराकर घायल किया

सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने घटनास्थल के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है। भगवानपुर अल्कापुरी की रहने वाली शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया कि वह सरैया प्रखण्ड के रुपौली में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं। उनके पति विकास कुमार आवास सहायक हैं। शुक्रवार दोपहर वह अपने ससुर के साथ भगवानपुर स्थित एसबीआई शाखा से रुपये निकासी करने के लिए पहुंची थीं। निकासी के दौरान एक युवक उन्हें बार-बार देख रहा था तो रुपये पर्स में रखकर हाथ से कसकर पकड़ लिया। बैंक से उनके बाहर निकलते समय पीछे से युवक भी फोन पर बात करते हुए आ गया। ससुर बाइक निकाल रहे थे तो वह सड़क पार करने लगीं। सड़क पार करने के दौरान ही बाइक सवार दो बदमाश आए और रुपये छीनने लगे। पर्स कसकर पकड़ने के कारण हाथ से नहीं छूटा तो बदमाशों ने झटका देकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया और रुपये से भरा पर्स लेकर भाग निकले। गिरने से शिक्षिका घायल भी हो गईं।

रेकी कर रहे युवक को खुद दौड़कर पकड़ा

शिक्षिका ने बताया कि बदमाश बाइक से तेज रफ्तार में पताही की ओर निकल गए। पर्स में रुपये के अलावा पायल और कुछ कागजात भी थे। उन्होंने कहा कि जो युवक बैंक में बार-बार देख रहा था, उन्हें उसपर शक हुआ। उन्होंने उसे दौड़कर बैंक से करीब 200 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बैंक से निकलते समय वह जिन लोगों से बात कर रहा था, उनका भी रिकॉर्ड निकाला जा रहा है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here