Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में तेज आंधी में दर्जनों इलाकों में बिजली गुल: रातभर बिजली की आंखमिचौली रही जारी, कहीं ब्लैक आउट की स्थिति

मुजफ्फरपुर में तेज आंधी में दर्जनों इलाकों में बिजली गुल: रातभर बिजली की आंखमिचौली रही जारी, कहीं ब्लैक आउट की स्थिति

0
मुजफ्फरपुर में तेज आंधी में दर्जनों इलाकों में बिजली गुल: रातभर बिजली की आंखमिचौली रही जारी, कहीं ब्लैक आउट की स्थिति

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में देर रात लोगों को गर्मी से राहत मिली। अचानक धूल भरी आंधी चलने से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया। करीब आधा घण्टा तक आंधी चलती रही। इससे सबसे अधिक असर बिजली पर पड़ा। हवा तेज होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी। आंधी खत्म होने के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं शुरू की गई। दर्जनों इलाकों अंधेरे में डूब गए।

उपभोक्ता बिजली विभाग के अधिकारियों को कॉल कर पूछते रहे कि कबतक बिजली आएगी ? लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। काफी देर बाद कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति की गई। जबकि कहीं ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। रातभर बिजली की आंखमिचौली जारी रही। तेज आंधी के कारण शेरपुर और कम्पनीबाग में विशाल पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया।

जिससे इन इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी। हालांकि बाद में रोटेशन के आधार पर सप्लाई की गई। तेज रफ्तार में चल रही हवा और आंधी ने पूरे जिले में बिजली व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया। हालांकि हवा और आंधी के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली। मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था।

इन इलाकों में बिजली बाधित

शेरपुर, आनन्द मार्ग रोड, कांटी, रामबाग, मुशहरी फीडर, बनारस बैंक फीडर, दामोदरपुर, चकमुरमुर, माड़ीपुर, बेला रोड, मस्जिद चौक, रोहुआ, रामकृपाल नगर, सुजावलपुर फीडर, ज़िला स्कूल फीडर, मनियारी, चैनपुर वाजिद, अमरख, अगानगर, रतनौली, ब्रह्मपुरा फीडर, RDS फीडर, सादपुरा, पड़ाव पोखर, और कच्ची पक्की समेत अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here