Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में तालाब में उपलाता मिला था युवक का शव: 4 दिन से लापता था, मछली मारने के बहाने बुलाकर कर दी गई थी हत्या; आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में तालाब में उपलाता मिला था युवक का शव: 4 दिन से लापता था, मछली मारने के बहाने बुलाकर कर दी गई थी हत्या; आरोपी गिरफ्तार

0
मुजफ्फरपुर में तालाब में उपलाता मिला था युवक का शव: 4 दिन से लापता था, मछली मारने के बहाने बुलाकर कर दी गई थी हत्या; आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में तालाब में उपलाता मिला था युवक का शव।

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित दुबे टोला में मछली मारने के बहाने दिलीप की हत्या कर दी गई थी। सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी बारमतपुर निवासी रामु राय ने उक्त बातें पुलिस को बताई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही।

फिलहाल पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बहन से छेड़खानी का विवाद था। इसको लेकर पूर्व में भी झगड़े हुए थे। लेकिन, उसके मन मे उसके लिए नफरत थी। इसी वजह से उसने दिलीप को कॉल कर मछली मारने के लिए बुलाया था।

जिसके बाद दिलीप तालाब पर पहुंचा था। वहां उससे झगड़ा शुरू हो गया था। बात बढ़ने पर उसने मिट्टी के बड़े से ढेले से उस पर प्रहार किया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को तालाब में ही फेक दिया। ताकि, किसी को भनक ना लगे।

लेकिन, 4 दिन बाद शव उपलाकर बाहर आ गया था। उसके बाद से वह छिपकर रह रहा था। इधर, मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सीडीआर की मदद से रामुराय को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ की गई है। पूछताछ में उसने कहा कि मछली मारने के बहाने उसे तालाब पर बुलाया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।

बता दे कि 28 दिसंबर की रात को दिलीप को कॉल आया था। जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया था। उसके बाद वह नही लौटा।

मामले में उसके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। गायब होने के 4 दिन बाद उसका शव तालाब में मिला था। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here