Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत: आबकारी विभाग के जवानों पर आरोप, सड़क जाम कर किया बवाल

मुजफ्फरपुर में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत: आबकारी विभाग के जवानों पर आरोप, सड़क जाम कर किया बवाल

0
मुजफ्फरपुर में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत: आबकारी विभाग के जवानों पर आरोप, सड़क जाम कर किया बवाल

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम कर बवाल करना शुरू कर दिया। मृतक की पहचान स्थानीय उपेंद्र पासवान (37) के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अक्रोशितों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, लोग पुलिस से नोकझोंक करने लगे। स्थिति अनियंत्रित होने की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझाकर हटाने की कवायद की जा रही है।

पेड़ पर ढेला से मारने का आरोप

मृतक के पुत्र करण ने बताया की उसके पिता ताड़ी का व्यवसाय करते थे। आज ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतार रहे थे। तभी आबकारी विभाग के दो जवान आए और नीचे से गाली गलौज करने लगे। फिर एक जवान ने ढेला फेंककर उन्हे मारा।

जिस कारण हड़बड़ी में उतरने के चलते से वे काफी ऊंचाई से गिरे। फिर डंडे से भी उनकी पिटाई की गई। इसके बाद दो सिपाही चले गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई।

मुआवजा और कारवाई की मांग

पीड़ित परिजन पुलिस प्रशासन से कारवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था की आरोपी जवानों पर कारवाई होनी चाहिए। पुलिस के समझाने के बाद भी कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान काफी दूर तक लंबी जाम लग गई।

राहगीरों से भी प्रदर्शनकारियों की नोलझोंक और हाथापाई हुई। घटना को लेकर पुलिस का कहना है की जाम हटाने की कवायद की जा रही है। परिजन जो बयान देंगे उसपर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इससे अनभिज्ञ जताई है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here