[ad_1]
आनन-फानन में स्थानीय कांटी थाना पुलिस और वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों से ली। इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वहीं दूसरी ओर अपहृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है।
पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद का कहना है कि कांटी थाना इलाके से डॉक्टर पुत्र के अपहरण की आशंका है। उस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। तकनीकी जांच भी चल रही है, जल्द ही कामयाबी मिलेगी। पुलिस की टीम सकुशल बरामदगी के लिए लगी हुई है। दो तीन टीमें इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों से काम कर रही है। साथ ही साथ विभिन्न पहलुओं पर भी जांच पड़ताल चल रही है।
मुजफ्फरपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट
[ad_2]
Source link