Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर नवविवाहिता की मौत: 8 दिन पूर्व हुई थी शादी, ग्रामीण बोले- प्रेमी से शादी नहीं होने से नाराज थी

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर नवविवाहिता की मौत: 8 दिन पूर्व हुई थी शादी, ग्रामीण बोले- प्रेमी से शादी नहीं होने से नाराज थी

0
मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर नवविवाहिता की मौत: 8 दिन पूर्व हुई थी शादी, ग्रामीण बोले- प्रेमी से शादी नहीं होने से नाराज थी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र इलाके में एक नवविवाहिता की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव समस्तीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर रेलखंड पर पड़ी रही। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने जब शव को देखा तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की भाड़ी भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि मृतका सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी 8 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उसने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी है।

जानकारी के अनुसार युवती की आठ दिन पूर्व धूमधाम के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद शनिवार को रूपन पट्टी मथुरापुर पंचायत के रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई। चर्चा है कि गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, परिजन द्वारा दूसरी जगह जबरन शादी कराने से वह नाराज थी।

इस कारण ससुराल से भी भागकर मायके आ गयी। यहां आकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक महिला का पूर्व में अपने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उक्त महिला की शादी दूसरे जगह कर दी गई।

लेकिन उक्त महिला ससुराल में भी जाकर खुश नहीं थी। इधर, मामले की जानकारी देते हुए रूपन पट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया ने बताया कि लड़की की 8 रोज पूर्व शादी हुई थी। लड़की मानसिक तौर पर विक्षिप्त थी। सकरा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण शव को अपने साथ लेकर चले गए।

छानबीन में पता चला कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जिसकी आज ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को लेते हुए दाह संस्कार कर दिया है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here