[ad_1]
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के मोतीपुर स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा रहा। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने युवक का शव देखा। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी।
वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी GRP को दी। इधर, सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घटनास्थल की छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया।
मृत युवक की पहचान मोतीपुर के माधोपुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम कराने बाद मृतक के शव को रेल पुलिस ने परिजनो को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि युवक ट्रैक पार कर रहा था।
इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में वह आ गया। इसमें उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले सौंप दिया गया है। मामले में यूडी केस दर्ज कर ली गई है।
[ad_2]