[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दिघरा NH-28 पर अनियंत्रित ट्रक ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कर चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार NH किनारे लगे रेलिंग को तोड़ती हुई उसपर फांदकर रुक गयी।
अगर वहां पर रेलिंग नहीं होता तो कार सीधे 15 फ़ीट गड्ढे में पलट जाती। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कार में शांतनु तिवारी और उनके भाई थे। जिन्हें आंशिक चोटें आईं। जबतक वे लोग कार से उतरते। चालक ट्रक लेकर सम्सतीपुर की तरफ भाग निकला।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के काफी लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पूछताछ करने के बाद कार को वहां से हटाने की कवायद की जा रही है।
शांतनु ने बताया कि वे अपने भाई के साथ सम्सतीपुर कि तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। उनलोगों को सम्भलने का मौका तक नहीं मिला। अगर रेलिंग नहीं होता तो कार सीधे गड्ढे में चली जाती। व
हीं स्थानीय सरपंच ने बताया कि अक्सर दिघरा में हादसा होता है। सर्विस लेन के दोनों तरफ अवैध तरीके से ट्रक का कब्जा है। कई बार आवाज उठाई। पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
[ad_2]