
[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के समीप देर रात ट्रक-कार मे आमने सामने भीषण टक्कर हुई। जिसमे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का ईलाज सकरा
रेफरल अस्पताल मे चल रहा है। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सामने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल मच गया।
दोनों घायलों को रेफर किया गया
आसपास के लोग भीषण टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला गया। इनकी हालत बेहद खराब थी। शरीर पर जख्म के निशान थे और खून भी काफी निकल रहा था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस मो सूचना देने के साथ घायलों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया। प्रारंभिक इलाज के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए इन्हें SKMCH रेफर कर दिया गया है। थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि ट्रक समस्तीपुर की दिशा से तथा कार मुजफ्फरपुर- की दिशा से आ रही थी।
ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार
इसी दौरान किसी के वाहन के चालक का संतुलन बिगड़ा। जिससे दोनो की टक्कर आमने सामने हो गयी । पुलिस जांच व छानबीन में कार पर सवार लोगों की पहचान सितारामपुर के चुन्नु कुमार और सुरेश गुप्ता के रूप में हुई है।
इनका बयान दर्ज नहीं हुआ है। हालत ठीक होने पर बयान दर्ज होगा। तभी घटना कैसे घटी। ये सामने आने की बात थानेदार ने बताई है। घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ मौके से भाग गया।
[ad_2]