Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में टेट्रा पैक में शराब की सप्लाई!: होली को लेकर स्कॉर्पियो से घूम-घूमकर कर रहा था सप्लाई, मद्य निषेध की टीम ने दबोचा

मुजफ्फरपुर में टेट्रा पैक में शराब की सप्लाई!: होली को लेकर स्कॉर्पियो से घूम-घूमकर कर रहा था सप्लाई, मद्य निषेध की टीम ने दबोचा

0
मुजफ्फरपुर में टेट्रा पैक में शराब की सप्लाई!: होली को लेकर स्कॉर्पियो से घूम-घूमकर कर रहा था सप्लाई, मद्य निषेध की टीम ने दबोचा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो से बरामद टेट्रा पैक।

होली को लेकर जितनी तैयारी पुलिस और उत्पाद विभाग की है। उतनी ही तैयारी शराब धंधेबाजों ने भी कर रखी है। मुजफ्फरपुर में होली को लेकर टेट्रा पैक में शराब की भरपूर मात्रा में सप्लाई की जा रही है।

इसका खुलासा तब हुआ जब मद्य निषेध कि टीम में स्कॉर्पियो सवार अंतर जिला गिरोह के शराब तस्कर को दबोचा। स्कॉर्पियो से 399 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई।

पूछताछ में उसकी पहचान मोतिहारी जिले के पिपराकोठी के मो. साबिर के रूप में हुई है। मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा ने टीम के साथ उक्त कार्रवाई की।

उन्होंने बताया की तस्कर गोपालगंज और पूर्वी चंपारण से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर आया था। उसने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के सात धंधेबाज का भी नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी को टीम छानबीन में जुटी है।

कई जगहों पर की थी सप्लाई

इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने टीम के साथ खबड़ा कृष्णा नगर की नाकेबंदी की। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो तेजी से NH-28 की ओर से आ रही थी।

सादे लिबास में टीम वहां पर पहले से तैनात थी। स्कॉर्पियो को रोका गया। धंधेबाज़ सह चालक उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन जवानों ने जिसे खदेड़ कर दबोच लिया।

तलाशी लेने पर स्कार्पियो की सीट और डिक्की से टेट्रा पैक शराब की कार्टन बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि काजी मोहम्मदपुर इलाके में उसने तीन जगहों पर शराब की सप्लाई की है।

उक्त ठिकाने पर उसे लेकर जब टीम पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। धंधेबाज ने बताया कि शराब लेने के साथ वे लोग वहां से निकल गए होंगे।

मोबाइल खंगाल रही टीम

तस्कर ने बताया कि मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से डीलिंग होती है। वे लोग एक दूसरे को नहीं जानते हैं। UP और झारखंड से ऑर्डर मिलता है। बॉर्डर तक शराब लाकर दूसरा धंधेबाज पहुंचा देता है।

फिर वहां से लेकर वह या उसके अन्य साथी सप्लाई करने जाते हैं। मध निषेध विभाग ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। इसमें दर्जनों संदिग्ध नम्बर मिले हैं। इन सभी का ट्रेस किया जा रहा है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here