[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक नाबालिग हवस का शिकार बनी है। दरअसल, छात्रा के स्कूल ले शिक्षक ने ही उसके साथ रेप किया है। स्कूटी सिखाने के बहाने आरोपी शिक्षक उसे गांव से 10 KM दूर खेत मे ले गया। सुनसान जगह देखकर उसके साथ रेप किया।
फिर डरा धमकाकर घर के पास लाकर छोड़ दिया। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी। इसे लेकर नाबालिग आठवीं की 13 वर्षीय छात्रा की मां ने महिला थाने में आवेदन दी है। इसके आलोक में महिला थानेदार ने छात्रा के गांव के ही एक सरकारी शिक्षक को आरोपी किया है। स्कूटी सीखलाने के बहाने उसके साथ रेप करने का आरोप लगायी है। फिलहाल उसकी तबीयत ठीक नहीं है. महिला थाने की पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है।
पीड़ित परिवार को दे रहा धमकी
महिला थाने को दिये आवेदन में छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक संजीव रौशन उर्फ सन्नी उसकी बेटी के स्कूल में पढ़ाता है। घटना की जानकारी जब आरोपी को मिली तो वह पीड़ित परिवार को धमकी भी दे रहा था।
पुलिस में केस कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। फिर भी पीड़िता की मां ने थाना में केस दर्ज कराया। जब पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश बनाया और उसके घर पर छापेमारी की तो वह भाग निकला।
पुलिस कराएगी छात्रा का मेडिकल और कोर्ट में बयान
बताया जाता है कि महिला थाने की पुलिस पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में धारा 164 का बयान कराएगी। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि लोक लाज के डर से वे लोग पहले शिकायत करने थाना नहीं जा रहे थे।
लेकिन, जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उनलोगों ने थाना जाकर केस दर्ज कराने की बात कही। तब वे लोग महिला थाना में पहुंचे।
[ad_2]