
[ad_1]
गुमटी में लगी भीषण आग
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात सेंट्रल जेल गेट के समीप पान की गुमटी में आग लग गयी। देखते-देखते गुमटी धू-धू कर जलने लगा। बगल में एक झोपड़ी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही मिठनपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचे। आधे घन्टे में ही आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन, तबतक दुकान और झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी।
बताया जाता है कि बजली के पोल से गिरी चिंगारी से यह आग लग लगी थी।घटना को लेकर दुकानदार मो. जसीम ने अग्निशमन विभाग को दिये आवेदन में 50 हजार की क्षति बतायी है। घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की रात अचानक गुमटी से आग की लपटे उठने लगी।
गुमटी के बगल में झोपड़ी बनाकर रहनेवाली मानसिक रूप से कमजोर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन, आग पूरी तरह से दुकान में फैल चुका था।
फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई। गुमटी में रखा सामना जलकर राख हो गया।
[ad_2]