Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में जलजमाव व सड़क निर्माण को लेकर हंगामा: टायर जलाकर आगजनी कर किया जाम, जमकर नारेबाजी और कर रहे प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में जलजमाव व सड़क निर्माण को लेकर हंगामा: टायर जलाकर आगजनी कर किया जाम, जमकर नारेबाजी और कर रहे प्रदर्शन

0
मुजफ्फरपुर में जलजमाव व सड़क निर्माण को लेकर हंगामा: टायर जलाकर आगजनी कर किया जाम, जमकर नारेबाजी और कर रहे प्रदर्शन

[ad_1]

मुजफ्फरपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में जलजमाव और सड़क निर्माण कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम कर बवाल काटने लगे। टायर जलाकर आगजनी कर रोड के जाम कर दिया।

नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर निवर्तमान डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला मौके पर पहुंचे। लोगों से बातचीत कर वहां से निकल गए।

सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर अक्रोशितों को समझाकर शांत कराने में जुट गई है। स्थानीय मुन्ना कुमार ने बताया की पिछले तीन वर्षों से ये समस्या बरकरार है। कई बार मुखिया से लेकर विधायक तक को इससे अवगत कराया गया।

लेकिन, समस्या का निदान नहीं हुआ। इसी से आक्रोशित होकर लोग सड़क पर उतरे हैं। जबतक हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता।

हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। सदर थाने की पुलिस समझाने में जुटी है। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं।

यह है मूल समस्या

मुन्ना ने बताया कि सड़क जर्जर हो चुकी है। जगह जगह गड्ढे हैं। हमेशा जलजमाव रहता है। यहां पर एक मंदिर है। लेकिन, जलजमाव के कारण कोई भी दर्शन नहीं कर पाता है।

बड़े बड़े अपार्टमेंट बना दिए गए हैं। लेकिन, नाला नहीं है। सड़क पर ही पानी बहाया जाता है। इस कारण हमेशा जलजमाव रहता है। आवागमन में काफी परेशानी होती है। लेकिन, हमारी सुनने वाला कोई नहीं है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here