Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में जदयू और राजद के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: MLC के लिए जदयू से दिनेश सिंह प्रत्याशी, राजद के शंभू सिंह दे रहे हैं टक्कर

मुजफ्फरपुर में जदयू और राजद के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: MLC के लिए जदयू से दिनेश सिंह प्रत्याशी, राजद के शंभू सिंह दे रहे हैं टक्कर

0
मुजफ्फरपुर में जदयू और राजद के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: MLC के लिए जदयू से दिनेश सिंह प्रत्याशी, राजद के शंभू सिंह दे रहे हैं टक्कर

[ad_1]

बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर से राजद और एनडीए के प्रत्याशी ने अपना नामांकन कर लिया है। सोमवार को राजद के शंभू सिंह और जदयू से दिनेश सिंह ने पर्चा भरा। दोनों के नामांकन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक तरफ से राजद प्रत्याशी शंभु सिंह तो दूसरी तरफ से जदयू की ओर से दिनेश सिंह ने पर्चा दाखिल किया है। दोनो अपनी अपनी जीत के प्रति पूर्ण रूप में आश्वस्त हैं।

बिहार के एमएलसी पद के नामांकन के लिए मुजफ्फरपुर समाहरणालय में पहुंचे जदयू के दिनेश सिंह ने कहा की इस बार पिछली बार से ज्यादा मत मेरे पक्ष में रहेंगे। वहीं दूसरी ओर राजद से मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने चुटकी ली और पूछा जब सब उनका तो इतनी बेचैनी क्यों ?

पिछली बार दिनेश सिंह की हुई थी जीत

आज सड़को पर क्यों निकलना पड़ा है। आज इस चुनाव को लेकर एनडीए को भी लग रहा है कि इस बार हम कड़ी टक्कर ले रही है। मुजफ्फरपुर में विधान परिषद के लिए जदयू और राजद दोनो प्रत्याशी समाहरणालय पहुंचे है।

जदयू प्रत्यासी के रूप में पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह ने आज पत्रकारों से कहा की इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव से अधिक होगी। पिछले चुनाव में दिनेश सिंह को 98 % मत प्राप्त हुए थे। अब इस हिसाब से दिनेश सिंह ने 98 % से अधिक वोट पर अपनी दावेदारी को भी ठोक दिया है।

उन्होंने बताया कि जनता के लिए काम करते हुए आए हैं और आगे भी प्राथमिकता में करेंगे। दिनेश सिंह ने पत्रकारों से कहा की नामांकन करने आया हूं इसमें कहना क्या हैं ?

पहले भी नामांकन करता रहा हूं आज भी नामांकन करने आया हूं हमारी प्राथमिकता प्रतिनिधियों का मान सम्मान विकास होगी। पंचायत प्रतिनिधियों को पिछले बीस साल में जो मान सम्मान मिला था और अब भी अब मानदेय पावर मिला अधिकार मिला वह सब मेरा देन है और इस बार हम पिछले वार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे यह तय है।

राजद विधायक ने साधा निशाना

वहीं राजद उम्मीदवार शंभू सिंह के नामांकन में पहुंचे मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने दिनेश सिंह पर चुटकी लेते हुए पूछा कि जब इतना मत , तो बेचैनी क्यों ? राजद विधायक मुन्ना यादव ने कहा की अभी तक हमलोगों का कोई उम्मीदवार नहीं होता था ।

नतीजा वे ड्राइंग रूम में बैठकर चुनाव जीता करते थे और इस बार हमारा उम्मीदवार मैदान में है जिसे देखकर बेचैनी बढ़ गई है।
अब कहीं रूमाल बांटा जा रहा है तो कहीं शॉल और डायरी बांटने का काम हो रहा है।

जगह जगह सभाएं हो रही है। दिनेश बाबू केवल जिलापरिषद को लेकर राजनीति करते आए हैं। इस बार मुखिया ,वार्ड मेंबर और पंचायत के प्रतिनिधियों का साथ हमारे उम्मीदवार को मिला हुआ है और हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here