Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में छात्रा पर एसिड अटैक, हालत गंभीर: कमरे में सो रही थी, बदमाश ने खिड़की से फेंका तेजाब; बुरी तरह झुलसी

मुजफ्फरपुर में छात्रा पर एसिड अटैक, हालत गंभीर: कमरे में सो रही थी, बदमाश ने खिड़की से फेंका तेजाब; बुरी तरह झुलसी

0
मुजफ्फरपुर में छात्रा पर एसिड अटैक, हालत गंभीर: कमरे में सो रही थी, बदमाश ने खिड़की से फेंका तेजाब; बुरी तरह झुलसी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर14 मिनट पहले

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत फकुली ओपी के एक गांव में 15 वर्षीय छात्रा पर एसिड से अटैक किया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। परिजनों का कहना है किवह अपने कमरे में सोई हुई थी। इसी दौरान खिड़की से एसिड फेंककर उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गयी है।

इसके बाद उसे इलाज के लिए SKMCH के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है। इधर, घटना के बाद छात्रा के परिजन दशहत में है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस चौकीदार से पूरे प्रकरण की जानकारी ली है।

प्रारंभिक छानबीन में पुलिस प्रेम प्रसंग में एसिड अटैक की बात कह रही है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग ने पुराने विवाद में उनकी बेटी पर सोई हुई स्थिति में खिड़की से एसिड फेंककर उसे जलाने का प्रयास किया है। छात्रा के शरीर का बायां हिस्सा एसिड से जल गया है। वहीं, बायां हाथ भी कलाई तक पूरी तरह जल चुका है।

परिजनों को आरोप है कि कुढ़नी और फकुली ओपी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया है। ना ही SKMCH चौकी की पुलिस ने अब तक उसका बयान दर्ज किया है। छात्रा शहर के एक कॉलेज में BA पहले वर्ष की पढ़ाई कर रही।

परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए। इसके बाद देर रात छात्रा के कमरे से चीखने की आवाज आयी। वह जोर से कराह रही थी। इस पर उसकी मां और पिता समेत अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। देखा कि खिड़की से तरल पदार्थ उसके ऊपर फेंका हुआ था। खिड़की पर भी तरल पदार्थ का छींटा था।

वह जलन से बेहाल हो रही थी। इसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से कुढ़नी PHC ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे SKMCH रेफर कर दिया। पीड़िता के एक रिश्तेदार ने बताया कि छात्रा के पिता का गांव के ही एक दबंग से पुराना झगड़ा चल रहा है। उसके बेटे ने बदले में यह हमला किया है। उन्होंने कहा कि इतनी रात को बाहर के लड़के गांव में नहीं आ सकते है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here