बेनीबाद ओपी क्षेत्र के नाजिरपुर स्थित बकेया नदी से सोमवार को युवक का शव मिला। उसकी पहचान कांटा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति संतोष महतो के भतीजा सौरभ सुमन उर्फ राजा 24 के रूप में हुई है। वह 20 जनवरी से ही लापता था। वह शिलांग में होटल मैनेजमेंट के अंतिम सेमेस्टर का छात्र था। छठ पूजा में घर आया था। कोरोना संक्रमण के कारण वह घर पर ही रह कर अंतिम परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार की सुबह उधर से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर बकेया नदी के स्लूइस गेट के पास पानी में उपालते हुए शव पर पड़ी।
मृतक के स्वजनों के अनुसार वह 20 जनवरी को दिन के 11.30 बजे कांटा कालेज में क्रिकेट मैच देखने के लिए निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। उसके स्वजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर शुक्रवार को उसके पिता सुनील महतो ने बेनीबाद ओपी में सनहा दर्ज कराया। बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चला है। वहीं, मृतक के स्वजनों ने किसी प्रकार की लिखित व मौखिक शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे ट्रैक से अज्ञात महिला का शव बरामद
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): पूर्व मध्य रेलवे के गुमटी नंबर 124 हरपुर जुनेदा गांव के समीप रेलवे लाइन से एक अज्ञात महिला का शव मोतीपुर पुलिस ने बरामद किया। बताया जाता है कि रेलवे लाइन पर एक महिला का कटा शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने मोतीपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतका के शरीर पर हरा, कला रंग का स्वेटर एंव गुलाबी रंग का साड़ी थी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक शवगृह में रखा जाएगा।