[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मुज़फ़्फ़रपुर डीएम प्रणव कुमार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा। इस क्रम में सभी वरीय पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी जो अपने-अपने पंचायतों में प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान को गति दे रहे हैं। उनसे इस आशय का प्रतिवेदन भी प्राप्त किया जा रहा है।
इधर, डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि एईएस/चमकी बुखार को लेकर किए जा रहे कार्य में शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस क्रम में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
एईएस से बचाव, जन जागरूकता एवं निरोधात्मक उपाय के अनुश्रवण एवं अनुपालन के निमित्त जिले के सभी गोद लिए गए एईएस प्रभावित पंचायतों में प्रचार -प्रसार, जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है।
निर्देश दिया है कि सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रखंडो ,पंचायतों एवं गांवों में एईएस/ चमकी बुखार के निमित्त चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियों का समुदाय पर किस स्तर तक सकारात्मक एवं निरोधात्मक प्रभाव पड़ा है इसका आकलन करते हुए तथा कमियों की पहचान करते हुए 3 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
[ad_2]