[ad_1]
फायरिंग से इलाके में अफरातफरी
फायरिंग के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। सूचना पर ओपी प्रभारी सुनील पंडित मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से पिस्टल की गोली के दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। रविन्द्र कुमार वर्मा की पत्नी रंजना देवी ने बताया कि बीते वर्ष दीपावली के समय निगम चुनाव में वोट को लेकर कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट की थी। उस मामले में 8 लोगों पर नामजद केस किया गया था। उसी केस को उठाने के लिए सुबह से धमकी मिल रही है।
दीवार के पीछे छिपकर बचाई जान
रंजना देवी ने बताया कि बालूघाट बांध मोहल्ला का आरोपी राजा कुमार, विशाल कुमार और अन्य की ओर से लगातार केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है। हत्या की धमकी दी जा रही है। आरोपियों ने उसके पुत्र उज्जवल कुमार के मोबाइल पर सुबह से शाम तक कई बार कॉल करके धमकी दी। देर रात दो बाइक से पांच युवक घर के बाहर आए। गेट को धक्का देकर गाली गलौज करने लगे। शोरगुल पर जब वह बाहर निकली तो दो युवकों के हाथ में पिस्टल देखा। आरोपितों ने फायरिंग की तो वह दीवार के पीछे छिपकर जान बचाई।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
[ad_2]
Source link